मुंबई। फिल्मेकर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' को रेनॉ स्टार गिल्ड अवार्ड्स 2015 में बेस्‍ट फिल्म, डायरेक्‍टर, डायलॉग, साउंड मिक्सिंग की कैटेगरी के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है.

कार्यक्रम का आयोजन फिल्म सिटी के रिलायंस मीडियावर्क में रविवार रात को किया गया और इस समारोह में 'पीके' की झोली में सबसे अधिक अवॉर्ड गए. फिल्म में आमिर खान और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है. 'फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्युसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' एंड 'विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट' ने 2014 के फिल्म एवं टेलीविजन की श्रेणी के अवॉर्ड घोषित किए हैं. एक्‍टर शाहिद कपूर को 'हैदर' में उनके अभिनय के लिए बेस्‍ट एक्‍टर और प्रियंका चोपड़ा को 'मैरी कॉम' के लिए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.

इस इवेंट की मेजबानी हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने अपने ही अंदाज में की. इसके अलावा महानायक अमिताभ बच्चन ने उनकी फिल्म 'शमिताभ' के 'पिड्ली' और प्रियंका ने 'अस्लाम ए-इश्कुम' और 'राम चाहे लीला' चाहे पर परफॉर्म किया. इस इवेंट में में राकेश रोशन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया. उन्हें यह अवार्ड जीतेंद्र और उनके बेटे ऋति‍क रोशन ने पेश किया. दीपिका को 'एंटरटेनर आफ द ईयर' और आलिया भट्ट को 'जियोनी मोस्ट स्टाइलिश यूथ आइकन' अवॉर्ड दिया गया. प्रियंका चोपड़ा को 'हिंदुस्तान टाइम्स सेलिब्रेटी फॉर ए कॉज' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. 'स्टार प्लस शाइनिंग सुपरस्टार' का अवॉर्ड श्रद्धा कपूर की झोली में गए. इस अवॉर्ड इवेंट को 18 जनवरी को स्टार प्लस चैनल पर टेलीकास्‍ट किया जाएगा.