नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के पहले मंत्रिमंडल के विस्तार में आज (रविवार) करीब 22 नए चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है। 4 कैबिनेट मंत्री, 15 राज्य मंत्री और 3 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं और सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास 7आरसीआर पर 10 बजे चाय पर बुलाया है। नए मंत्रियों को दोपहर 1:30 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई जाएगी।

* सूत्रों ने बताया कि अनिल देसाई शपथ लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं, शिवसेना कोटे से मंत्री बनेंगे। लेकिन सुरेश प्रभु पर सस्पेंस बरकरार है। सूत्रों ने बताया कि शिवसेना मोदी कैबिनेट में शामिल के लिए तैयार हो गई है।

* मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी नेता और सांसद पीएम आवास 7आरसीआर पहुंच रहे हैं।

मोदी मंत्रिमंडल में ये चेहरे होंगे शामिल
मनोहर पार्रिकर (गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री)
राजीव प्रताप रूडी (बिहार के सारण से भाजपा सांसद)
निरंजन ज्योति (उत्तर प्रदेश से सांसद)
मुख्तार अब्बास नकवी (भाजपा के प्रमुख मुस्लिम चेहरा, भाजपा के उपाध्यक्ष)
विजय साम्पला (पंजाब के होशियारपुर से सांसद)
रामकृपाल यादव (बिहार के पाटलिपुत्र से सांसद)
बाबुल सुप्रियो  (पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद)
वाई एस चौधरी (टीडीपी सांसद)
अनिल देसाई (शिवसेना, राज्यसभा सांसद)
जगत प्रकाश नड्डा (भाजपा महासचिव)
अजय टम्टा (उत्तराखंड से पार्टी के नेता)
जयंत सिन्हा (पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे,झारखंड से सांसद)
बीरेंद्र सिंह (हरियाणा के जाट नेता)
गिरिराज सिंह (बिहार के भूमिहार नेता)
सोनाराम चौधरी (राजस्थान से सांसद)
गजेंद्र सिंह शेखावत (राजस्थान से सांसद)
हंसराज अहीर   (महाराष्ट्र से सांसद)
बंडारू दत्तात्रेय
कर्नल सोनाराम
रमेश बैस    (छत्तीसगढ़ से)
सुरेश प्रभु  (शिवसेना)
अनिल देसाई (शिवसेना)

हालांकि भाजपा और शिवसेना के बीच पहले से मौजूद तनाव केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की पूर्व संध्या पर और गहरा हो गया तथा इसके साथ ही शिवसेना के किसी और प्रतिनिधि के केंद्र में प्रवेश करने की संभावना कम हो गई है।

ऐसी अटकलें हैं कि कुछ मंत्रियों को अपना पद गंवाना भी पड़ सकता है जबकि कुछ मंत्रियों को कैबिनेट रैंक में तरक्की दी जा सकती है। शपथ-ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन नेताओं को नाश्ते पर बुलाएंगे जिन्हें मंत्री बनाया जाना है। मौजूदा मंत्रिपरिषद में कुल 45 मंत्री हैं जिनमें प्रधानमंत्री सहित 23 कैबिनेट मंत्री हैं जबकि 22 राज्य मंत्री हैं । 22 राज्य मंत्रियों में से 10 के पास स्वतंत्र प्रभार है। छह से ज्यादा मंत्रियों के पास अभी एक से ज्यादा विभागों का प्रभार है।