मुंबई । बिग बॉस 14 के बाद से सुर्खियों रहने वाली निक्की तंबोली रिलेशनशिप को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने साफ किया कि वह टाइमपास रिलेशनशिप नहीं चाहती हैं और अभी वह अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं। लेकिन उन्होंने बातों-बातों में दिल की बात भी कह डाली उन्होंने कहा कि अगर अच्छा रिश्ता मिलता तो वह हाथ पीले करने के तैयार हैं। निक्की तंबोली साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। निक्की ने कहा कि मुझे टाइमपास रिलेशनशिप के साथ किसी की जिंदगी को खराब नही करनी है। निक्की ने दो टूक कहा कि मुझे अपने आपके लिए टाइम नहीं है तो मैं किसी और को अपना झूठा टाइम क्यों दूं। सीरियस रिलेशनशिप के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं दिल से ये बात कह रही हूं कि अगर मुझे अच्छा लड़का आज भी मिल जाता है तो मैं शादी भी कर लूं। मेरे पास ऐसे टाइमपास के लिए टाइम नहीं है, क्योंकि अब करियर पर मुझे फोकस करना है। बता दें कि बिग बॉस 14 के बाद से निक्की तंबोली कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उनका टोनी कक्कड़ के साथ गाना नंबर लिख रिलीज हुआ है। ये गाना फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। इस शो में निक्की की सिंगर जान कुमार सानू संग बॉन्डिंग देखने को मिली। जान ने शो में कुबूल किया था कि निक्की के लिए वह फील करते थे। हालांकि, निक्की ने जान से सिर्फ दोस्ती तक का ही रिश्ता रखा।
मुझे टाइमपास रिलेशनशिप के साथ किसी की जिंदगी को खराब नही करनी: निक्की तंबोली
आपके विचार
पाठको की राय