ग्वालियर | कोविड-19 का संक्रमण अब न बढ़े, इसके लिए शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन कराया जाए। कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए उपचार हेतु जो प्रबंधन किया जाना है, उसका कार्य भी तत्परता से कराया जाए। प्रभारी कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कोविड-19 के संबंध में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह बात कही। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल, एडीएम श्री रिंकेश वैश्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा सहित सिविल सर्जन सहित जिले के सभी ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
    कोविड-19 की समीक्षा बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा है कि कोविड की जाँच के लिये दल बढ़ाए जाएं। दल के साथ-साथ एक – एक पुलिसकर्मी को भी रखा जाए। शहर में रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, सब्जीमंडी, फल मंडी के साथ-साथ प्रमुख बाजारों में भी कोविड-19 की जाँच हेतु सेम्पल लिए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि सभी इंसीडेंट कमाण्डर भी टीकाकरण के साथ-साथ सेम्पलिंग के कार्य की भी निरंतर मॉनीटरिंग करें। 
    प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने बैठक में यह भी निर्देशित किया कि जिले के नागरिक कोविड-19 की गाइडलाइन अनुसार व्यवहार करें, इसके लिये जन जागरूकता का कार्य भी किया जाए। जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, पंचायत स्तरीय और वार्ड स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक भी हर सप्ताह आयोजित कर क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से जन जागरूकता के लिये सहयोग करने की अपील की जाए। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क सभी लोग अनिवार्यत: पहनें। इसके लिये भी माहौल बनाया जाए। 
    समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन हेतु तैयार की गई कार्ययोजना के तहत कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। जिला मुख्यालय के जयारोग्य चिकित्सालय समूह, जिला चिकित्सालय मुरार, हजीरा हॉस्पिटल के साथ-साथ डबरा, भितरवार, मोहना में भी ऑक्सीजन प्लांट निर्माण का कार्य तेजी के साथ हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कोरोना की तीसरी लहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टाफ और उपकरणों की जो आवश्यकता होगी, उसका प्रस्ताव भी शासन स्तर को भेजा जाए। 
    प्रभारी कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने यह भी निर्देशित किया कि शासकीय अस्पतालों में बैड की संख्या बढ़ाने के लिये जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उसका कार्य भी तेजी के साथ किया जाए। नर्सिंग कॉलेजों में 100 – 100 बिस्तर ऑक्सीजन बैड तैयार करने की कार्रवाई तेजी के साथ पूर्ण की जाए। 
    बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल ने ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण अभियान के साथ-साथ सेम्पलिंग के लिये की जा रही कार्रवाई के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिले के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखी जाए। जिले में उपलब्ध ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर को भी पीएचसी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रखवाया जाए। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक एवं पैरामेडीकल स्टाफ भी उपस्थित रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। 
    बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने जिले में स्थापित किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की स्थिति के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही टीकाकरण अभियान और सेम्पलिंग के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के संबंध में विस्तार से बताया।