नई दिल्ली । अगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दो दिवसीय बैठक बुलाई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में आज रविवार को सभी राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक हो रही है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सहित पांच राज्यों में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह पहली बैठक हो रही है जिसमें सभी नेता शामिल हो रहे हैं। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं। नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आयोजित बैठक में हिस्सा लेने के लिए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और संयुक्त महासचिव पहुंचे हैं। इस बैठक में चुनावी राज्यों की रणनीति के अलावा कोविड-19 से उत्पन्न हुए हालात और इसके मद्देनजर पार्टी की ओर से चलाए जा रहे ‘‘सेवा ही संगठन’’ अभियान की समीक्षा भी की जाएगी। बता दें कि पार्टी की ओर से यह बैठक ऐसे समय में आयोजित की गई है, जब कोरोना की दूसरी लहर के प्रबंधन को लेकर मोदी सरकार आलोचनाओं से घिरी हुई है। वहीं विपक्षी दल सरकार की घेराबंदी करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहा है। आए दिन कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है।
जेपी नड्डा ने बुलाई महासचिवों की 2 दिवसीय बैठक, 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों पर बनेगी रणनीति
आपके विचार
पाठको की राय