बॉलीवुड के लिए 'गजनी', 'हॉलिडे : अ सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी' और 'अकीरा' बना चुके डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादास अब तमिल और तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म बनाने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए उन्होंने सुपरस्टार कमल हासन और महेश बाबू को अप्रोच किया है। कहा जा रहा है कि महेश बाबू फिल्म में CBI ऑफिसर की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। जबकि कमल हासन एक ऐसे पिता की भूमिका में दिख सकते हैं, जिसके लिए उसकी बेटी ही पूरी जिंदगी है। फिल्म में तमिल और तेलुगु सिनेमा के कई अन्य एक्टर और एक्ट्रेसेस भी नजर आएंगे।
साउथ की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म बना रहे मुरुगादास
आपके विचार
पाठको की राय