मुंबई । बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने कहा ‎कि, 'किस्मत का खेल है, मैं सैफ अली खान के साथ एक फिल्म में असिस्टेंड डायरेक्टर था और फिर जॉन अब्राहम के साथ एक फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर था। ये जो फिल्म में अब जिन दो कलाकारों के साथ करने जा रहा हूं, मैं इन दोनों के असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुका हूं।' हम यहां बात कर रहे हैं अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस की। फिल्म में जॉन अब्राहम सैफ अली खान और अर्जुन कपूर साथ काम करते नजर आएंगे। इस बारे में अर्जुन कपूर ने कहा, 'सैफ अली खान के साथ बतौर एक्टर काम करना कुछ ऐसा है जिसका मैं पिछले काफी वक्त से इंतजार कर रहा था। वो एक बहुत अनूठे कलाकार हैं। फिल्म में जैकलीन और यामी भी काम कर रहे हैं।' बात करें रिलीज डेट की तो भूत पुलिस को इसी साल सितंबर में रिलीज करने की बात कही जा रही है। वहीं एक विलेन रिटर्न्स की रिलीज डेट अगले साल फरवरी में रखी गई है। दोनों ही फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है लेकिन देखना होगा कि क्या मेकर्स अपनी फिल्मों को तय समय पर सिनेमाघरों में रिलीज कर पाएंगे या नहीं। कोविड के चलते बहुत सी फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव किए गए हैं। बता दें ‎कि अर्जुन कपूर ने साल 2012 में फिल्म इशकजादे के जरिए हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू किया था। कम लोग जानते हैं कि इससे पहले तक अर्जुन कपूर इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे। उन्होंने सलाम-ए-इश्क और कल हो ना हो जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।