बीजिंग । चीन का एक स्कूल टीचर चेन पांच महीने के अंदर 14 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा चुका है। अब अरबपति चेन का यह दर्जा खतरे में आ गया है। चेन ने एक ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी जीएसएक्स टेकएडु की शुरुआत की और कुछ ही समय में दुनिया के रईस लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए। चेन ने आज से 7 साल पहले इस कंपनी की स्थापना की थी।
 यह कंपनी न्यूयॉर्क एक्सचेंज स्टॉक एक्सचेंज में साल 2019 में लिस्ट हुई। यह कंपनी अब न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड सबसे बड़ी चाइनीज ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी बन गई है। न्यूयॉर्क शेयर मार्केट में गोल्डमैन सॉक्स के लुढ़कने के बाद जीएसएक्स टेकएडु भी चार फीसदी तक लुढ़क गया जिसके बाद लैरी चेन की संपत्ति में 14 अरब डॉलर की कमी हो गई। ब्लूमबर्ग बिलेनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस साल जनवरी के आखिर से लेकर अब तक चेन की कंपनी के शेयर में लगभग 88 फीसदी तक की गिरावट आई है जिसके बाद अब उनके पास सिर्फ 1।9 अरब डॉलर की संपत्ति शेष रह गई है। जीएसएक्स टेकएडु कई तरह के मसलों से जूझ रही है। चीन में ऑनलाइन एजुकेशन क्षेत्र पर क्रैकडाउन चल रहा है। 
चाइना मर्चेंट सिक्योरिटी के टॉमी वोंग ने बताया कि चीन सरकार की पॉलिसी से जुड़ा जोखिम इस समय जीएसएक्स टेकएडु के लिए चिंता की सबसे बड़ी वजह है। चीन के एजुकेशन मिनिस्ट्री की योजना है कि सभी प्राइवेट एजुकेशन प्लेटफार्म पर नजर रखने के लिए एक डेडीकेटेड डिवीजन बनाया जाए। इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि चीन में ऐसा पहली बार हो रहा है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस साल मार्च में सुझाव दिया था कि ऑनलाइन एजुकेशन के कारण चीनी बच्चों पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है।