भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास पर गुरु गोलवलकर जी की पुण्य-तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। गुरू गोलवलकर का पूरा नाम माधव सदाशिवराव गोलवलकर था। 19 फरवरी 1906 में जन्मे श्री गोलवलकर ने डॉ. हेडगेवार के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक की जिम्मेदारी संभाली। उनका रूझान राष्ट्र संगठन कार्य की ओर प्रारंभ से ही रहा। स्वामी विवेकानंद के तत्वज्ञान और कार्य पद्धति से वे बहुत प्रभावित रहे। सक्षम भारत के निर्माण के लिए गुरू गोलवलकर ने अनेक कार्य क्षेत्रों में योगदान दिया। गुरू गोलवलकर का अवसान 5 जून 1973 को नागपुर में हुआ।
मुख्यमंत्री चौहान ने गुरू गोलवलकर की पुण्य-तिथि पर माल्यार्पण किया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय