भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्मार्ट सिटी पार्क में पीपल का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आज किए गए पौधरोपण की फोटो को अंकुर वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वायुदूत एप पर अपलोड किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी कम्पोस्ट खाद के लिए स्मार्ट सिटी पार्क में कम्पोस्ट पिट का निर्माण आरंभ किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रीन प्लेनेट बायसिकल राइर्डस एसोसिएशन के प्रतिनिधि को सीड बॉल्स प्रदान कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। इसके साथ ही पौधों का वितरण कर प्रत्येक व्यक्ति से साल में एक बार पौधा लगाने की अपील भी की।