जयपुर । परिवहन एवं उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने उदयपुर के जिला परिषद सभागार में कोविड प्रबंधन से जुड़े हुए अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा है कि कोरोना महामारी से निबटने के लिए अब तक जिले में अच्छा कार्य हुआ है अब ब्लैक फंगस और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने की दिशा में भी बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करें।
मंत्री ने जिले में कोरोना की वर्तमान स्थितियों और संबंधित समस्त विषयों पर गहनता से जानकारी ली और कोरोना प्रबंधन के साथ वैक्सीनेशन व इसके लिए जागरूकता पैदा करने के विषय पर समस्त संबंधित अधिकारियों को पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना रोगियों की सार-संभाल के लिए अटेंडेंट को अनुमति देने के निर्देश दिए और कहा कि यह अच्छी बात है कि उदयपुर अस्पताल में कोरोना रोगियों के साथ 14 दिन रहकर गए अटेंडेंट में कोई भी कोरोना पॉजीटिव नहीं आया है। बैठक के आरंभ में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने जिले मे कोरोना की वर्तमान स्थिति, बचाव के लिए किए गए इन्तजाम, जिले के विभिन्न ब्लॉक्स मे कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित कराने हेतु किये गए प्रयासों, ऑक्सीजन प्रबंधन, जिले में 14 स्थानों पर संचालित हो रहे कोविड कंसल्टेशन व केयर सेंटर के संचालन, यहां पर उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सेवाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में कोरोना प्रबंधन के समस्त आंकड़ों को प्रस्तुत किया।
अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें-मंत्री सिंह
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय