जयपुर । स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में चम्बल रिवर फ्रंट, विवेकानन्द सर्किल, एमबीएस व जेके लोन अस्पताल में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण कर निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता एवं समयावधि की पालना में किसी प्रकार की ढि़लाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे किये जाएं। उन्होंने कहा कि कोटा में चल रहे विकास कार्य आने वाले समय में पर्यटन की नई पहचान दिलाने के साथ लोगों के जीवन में सुविधाओं के विस्तार का भी कार्य करेंगे। 
धारीवाल ने चम्बल नदी पर निर्माणाधीन 700 करोड़ रुपए की लागत के रिवर फ्रंट पर प्रस्तावित गार्डन, सुरक्षा दिवार एवं विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया तथा कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए मजदूरों की संख्या बढ़़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्षा पूर्व 30 जून तक दिये गये निर्धारित समय में सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाएं अन्यथा संबंधित संवेदक के खिलाफ कार्यवाही कि जायेगी और जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने सभी कार्य स्थलों पर श्रमिकों एवं मशीनरी की संख्या बढ़ाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट में काम में लिए जाने वाले पत्थर की गुणवत्ता की जांच कर ही उपयोग में लिया जावे, जिससे भविष्य में रंग परिवर्तित नहीं हो। उन्होंने विभिन्न घाटों पर रियासत कालीन लुक देने के लिए लगाये जाने वाले पीतल के घंटों की गुणवत्ता की भी जांच की तथा आवाज दूर तक सुनाई दे. ऐसी बनावट को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। उन्होंने रिवर फ्रंट के लिए नयापुरा पुलिया के पास प्रस्तावित वाहन पार्किग स्थल एवं प्रवेश द्वार का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिये।