श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को पुराने शहर में जुमे की नमाज के बाद एक रैली के दौरान इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के झंडे दिखाए। सूत्रों ने बताया कि जामिया मस्जिद इलाके में जुमे की नमाज के बाद एक प्रदर्शन के दौरान कुछ नकाबपोश युवाओं के हाथों में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के झंडे देखे गए।

बहरहाल, पुलिस ने कहा कि आज घाटी में कहीं से भी ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं है। सुरक्षा अधिकारियों ने कश्मीर में प्रदर्शन रैलियों के दौरान आईएसआईएस के झंडे दिखाए जाने पर चिंता जताई है।

आज की घटना सहित पिछले तीन महीने में ऐसी चौथी घटना हो चुकी है।

थलसेना ने कहा कि कश्मीर में आईएसआईएस के झंडे लहराना चिंता का विषय है और सुरक्षा एजेंसियों को इस पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है ताकि घाटी के युवाओं को जिहादी संगठन में शामिल होने से रोका जा सके।