
भोपाल : नगरीय निकाय चुनाव के बाद शिवराज कैबिनेट के कुछ मंत्रियों की रवानगी तय है। सीएम ने साफ संकेत दे दिए हैं कि, मंत्रियों के काम का हिसाब किताब किया जा रहा है। सालाना रिपोर्ट कार्ड के आधार पर मंत्रियों की छंटनी की जाएगी। ये रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने तो रखा ही जाएगा, साथ ही संगठन और पीएमओ तक भी जाएगा।
नगरीय निकाय चुनाव बीजेपी के साथ-साथ शिवराज सरकार के मंत्रियों के लिए भी बेहद अहम है। दरअसल जो सालाना रिपोर्ट कार्ड बनाया जा रहा है वो, इसी मंत्रिमंडल फेरबदल का आधार माना जा रहा। रिपोर्ट कार्ड सरकार का बनेगा। अलग-अलग मंत्रियों का भी होगा। सीएम ने भी अब साफ कह दिया कि, मंत्रियों के कामकाज का हिसाब रखना जरूरी है। इसी हिसाब-किताब के आधार पर शिवराज का बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल फेरबदल होगा।