नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेना प्रमुख से मिले। पीएम तीनों सेनाओं के कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन और चीन की घुसपैठ के माहौल में सेना के तीनों अंगों की कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंसस आयोजित की जा रही है। इसमें पाकिस्तान और चीन से सीमा विवाद पर चर्चा होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा पर रणनीति को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दे सकते हैं।

चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष होने के नाते वायुसेना प्रमुख अरूप राहा तीनों बलों से जुड़े मुद्दों के बारे में प्रधानमंत्री को सबसे पहले जानकारी देंगे। नौसेना प्रमुख आरके धोवन और थल सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय चुनौतियों की रूपरेखा पेश करेंगे। दिन भर चलने वाली बैठक को रक्षा मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी संबोधित करेंगे।