ओडिशा : ओडिशा के बालासोर में परमाणु क्षमता वाली क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का सफल परिक्षण किया गया। 'निर्भय' के दूसरे परीक्षण पर सबकी नजर थी क्योंकि मार्च में यह मिसाइल बंगाल की खाड़ी में अपने निर्धारित लक्ष्य को भेदने में असफल रही थी।

निर्भय मिसाइल की खासियत है कि यह कम ऊंचाई पर उड़ सकता है, जिसकी वजह से यह दुश्मनों के राडार में नहीं दिखता। निर्भय को ग्राउंट स्टेशन से कंट्रोल किया जा सकता है। टारगेट तक पहुंचने के बाद ये उसके इर्द-गिर्द चक्कर लगा सकता है और सटीक मौके पर मार कर सकता है।

निर्भय 700 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकता है। मिसाइल में 'फायर एंड फोरगेट' सिस्टम लगा है, जिसे जाम नहीं किया जा सकता। डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंद्र के मुताबिक निर्भय मिसाइल हवा, जमीन और पोतों से दागी जा सकेगी। इसके हवाई संस्करण की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि मिसाइल का हवाई संस्करण विकसित किया जा रहा है और इसे एसयू-30 एमकेआई जैसे लड़ाकू विमानों से दागा जा सकेगा।