लंदन । अपना पहला ही मैच खेल रहे डेवोन कॉनवे के नाबाद शतक और हेनरी निकोल्स के 46 रनों की सहायता से मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने यहां मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में शुरुआती झटकों के बाद भी अच्छा स्कोर बनाया है। न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय तक तीन विकेट पर 246 रन बनाये। अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाये और वह अंत तक आउट नहीं हुए। वहीं दूसरे छोर पर निकोल्स भी 46 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले सुबह न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 114 रनों के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते उसने टॉम लाथम, केन विलियमसन और रोस टेलर जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को खो दिया।
कॉनवे डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाने वाले 12वें कीवी बल्लेबाज हैं। उन्होंने 240 गेंदों पर खेली अपनी 136 रनों की पारी में 16 चौके लगाए। कॉनवे और निकोल्स के बीच चौथे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड की ओर से इस मैच में डेब्यू कर रहे ओली रॉबिन्सन ने दो, जबकि जेम्स एंडरसन ने एक विकेट लिया है। टॉम लाथम 23, विलियमसन 13 और टेलर 14 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने पहला विकेट 58, दूसरा विकेट 86 और तीसरा विकेट 114 रनों पर खोया। इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से कॉनवे जबकि इंग्लैंड की ओर से भी दो खिलाड़ियों रॉबिन्सन और विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी ने भी डेब्यू किया।
कॉनवे के नाबाद शतक से शुरुआती झटकों के बाद संभला न्यूजीलैंड
आपके विचार
पाठको की राय