मुंबई । 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर दिव्यांका त्रिपाठी अब अपने पति के साथ मिलकर सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में धमाल मचाने वाली हैं। दिव्यांका और उनके पति विवेक दाहिया को बिग बॉस के मेकर्स ने अप्रोच किया है। खबर है कि 'बिग बॉस 15' अक्टूबर में ऑन-एयर किया जाएगा और मेकर्स इसके लिए तैयारियों में जुट गए हैं। सूत्रों ने बताया कि 'बिग बॉस 15' में मेकर्स कपल्स और एक्स-कपल्स को साथ लाने का प्लान बना रहे हैं ताकि शो में और भी ड्रामा लाया जा सके और उसे मसालेदार बनाया जा सके। सिलेब्रिटी कपल्स के अलावा आने वाले सीजन में कुछ कॉमनर्स भी शामिल होंगे। अभी तक कुछ सिलेब्रिटी कपल्स को अप्रोच किया गया है, जिनमें से एक कपल दिव्याकां त्रिपाठी और विवेक दहिया भी हैं। हालांकि अभी तक दिव्यांका और विवेक ने 'बिग बॉस 15' के लिए हामी नहीं भरी है, सिर्फ बातचीत चल रही है।
'बिग बॉस 15' में 10 सिलेब्रिटी कपल्स होंगे। उनके साथ 5 कॉमनर्स यानी आम लोगों को कंटेस्टेंट बनाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि 'हम इस बार 5 ऐसे कॉमनर्स को लेकर आएंगे जो एंटरटेनिंग हों और जिनसे लोग प्रभावित हो सके। बाकी 10 सिलेब्रिटी कपल्स होंगे। इनमें शादीशुदा से लेकर तलाकशुदा कपल्स हो सकते हैं। यही नहीं, ऐसे भी कपल होंगे जो अभी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या फिर कभी रिलेशन में थे और अभी उनका ब्रेकअप हो गया है।' बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी इस वक्त केप टाउन में रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रही हैं। इससे पहले दिव्यांका और विवेक दहिया 'नच बलिए 8' में नजर आए थे और उस सीजन के विनर रहे थे।
'बिग बॉस 15' में दिव्यांका-विवेक दहिया जोड़ी दिखाएगी जलबा, मेकर्स ने कपल को किया अप्रोच
आपके विचार
पाठको की राय