मुंबई । मुंबई के अंधेरी ईस्ट में 42 साल के एक युवक ने पुलिस थाने जाकर अजीबोगरीबों मामला दर्ज करवाया है। युवक जसविंदर अरोड़ा ने एक राहुल चावरिया नाम के एक व्यक्ति पर घर पर जाकर अपने फीमेल डॉग (कुतिया) के साथ उनके कुत्ते के साथ जबरदस्ती मीटिंग कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि  जब जसविंदर अरोड़ा ने अपने कुत्ते के साथ राहुल चावरिया के कुतिया की मेटिंग  कराने से मना कर दिया, तो राहुल भड़क गया और उसने गाली-गलौच की और घर पर हंगामा किया। देखते ही देखते यह मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस आने के बाद मामला शांत हुआ और जसविंदर अरोड़ा ने मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में जाकर राहुल सांवरिया के खिलाफ इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई। 
जसविंदर अरोड़ा का कहना है कि  कुछ दिन पहले जब हस्की प्रजाति का कुत्ता उन्होंने  राहुल सांवरिया से उस समय अडॉप्ट किया था जिस समय इस कुत्ते की तबीयत खराब थी और वह बहुत कमजोर था। उसके बाद जसविंदर ने उस कुत्ते का इलाज करवाया और उसकी देखरेख की, लेकिन अभी भी हस्की प्रजाति का यह कुत्ता किसी कुतिया के साथ मेटिंग करने के काबिल नहीं है और उसका इलाज चल रहा है ऐसे में राहुल चावरिया नाम के उस पुराने मालिक ने जबरदस्ती अपनी कुतिया के साथ उसकी मेटिंग कराने पर अड़ा हुआ है। वहीं, जसविंदर मेटिंग नहीं करवाना चाहती हैं। 
जानवरों के जानकार और सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वीराज मस्के ने कहा कि जब तक उसके मालिक की अनुमति ना हो तब तक कोई भी व्यक्ति अपने जानवर की मेटिंग किसी दूसरे व्यक्ति के जानवर के साथ नहीं करवा सकता है और यह गैर-कानूनी है जिसके बाद अब पुलिस इस पूरे मामले  की जांच में जुट गई है।