4474 गैस पीडित कल्याणियों को 18 महीने से नहीं मिली पेंशन
भोपाल शहर की करीब साढे चार हजार गैस पीडित कल्याणी महिलाओं को बीत 18 माहों से पेंशन नहीं मिली है। इसे लेकर गैस पीडित कल्याणी महिलाएं कई बार धरना प्रदर्शन कर विभागीय मंत्री और अफसरों को ज्ञापन दे चुकी है। उन्हें हर बार पेंशन शुरू करने का आश्वासन देकर चलता कर दिया जाता है। गैस पीडित निराश्रित पेंशन भोगी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष का इस मामले में कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिसम्बर 2020 में पेंशन शुरू करने को लेकर की गई घोषणा पर अफसरों ने आजतक अमल नहीं किया है। इन महिलाओं के जीवन यापन का एक मात्र सहारा ये पेंशन ही है। लेकिन प्रदेश सरकार ने उसे भी छीन लिया है। मामले में आयोग ने संचालक, संचालनालय गैस राहत एवं पुनर्वास, भोपाल से 10 दिवस में प्रतिवेदन मांगा है।