सिस्टम ने ही गहरा आघात दे दिया
उज्जैन जिले के रामेश्वर डाबी घटिया ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। इनके तीन बच्चे पढ रहे है। परिवार में मां तीन बच्चों और सास के साथ उज्जैन की घटिया तहसील के ग्राम डाबरी में रहते हैं। रामेश्वर कोरोना पाॅजिटिव थे, लेकिन उनके मृत्यु प्रमाण पत्र में लिखा है कि इनकी मृत्यु हाॅर्ट अटैक से हुई है। इससे परिवार के साथ अस्पताल वालों की ओर से अन्याय किया गया। परिवार में किसी को भी अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिल पाई है। परिवार पर भारी आर्थिक बोझ आन पडा है। मामले में आयोग ने कमिश्नर, उज्जैन संभाग, उज्जैन से जांच कराकर की गई कार्यवाही का 15 दिवस में प्रतिवेदन मांगा है।