रीवा में शिक्षक पति के साथ सास-ससुर की भी मौत, छह माह का बेटा अनाथ

रीवा में कोरोना महामारी से महज 10 दिन के भीतर शिक्षिका प्रवीणा कुमारी के शिक्षक पति के साथ सास-ससुर की भी मौत हो गई। इन गहरे जख्मों के बीच उनकी गोद में छह माह का बेटा बचा है, जो अब पिता के साये से वंचित होकर अनाथ हो गया है। मामले में आयोग ने कमिश्नर, रीवा संभाग, रीवा से जांच कराकर की गई कार्यवाही का 15 दिवस में प्रतिवेदन मांगा है।