नई ‎दिल्ली । फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (एमएफ) ने कहा कि उसकी बंद की गई छह योजनाओं के निवेशकों को मई आ‎खिरी तक 14,572 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं। फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ ने कहा कि 31 मई की स्थिति के अनुसार वितरण के लिए 2,642 करोड़ रुपए उपलब्ध थे। म्यूचुअल फंड कंपनी ने बांड बाजार में नकदी की कमी और भुनाये जाने वाली योजनाओं के दबाव का हवाला देते हुए अप्रैल 2020 में छह म्यूचुअल फंड योजना को बंद कर दिया था। ये योजनाएं थी फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनॉमिक एक्रयूल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शार्ट टर्म इंकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शार्ट बांड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम आपॉच्युनिटीज फंड। इन सभी योजनाओं के तहत कुल मिलाकर 25,000 करोड़ रुपए की प्रबंधन अधीन संपत्ति थी। फंड हाउस के अनुसार योजनाओं के तहत जमा राशि में से 23 अप्रैल, 2020 तक 14,572 करोड़ रुपए यूनिटधारकों को लौटा दिए गए हैं जो प्रबंधन अधीन संपत्ति का 58 प्रतिशत है।उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने मार्च में फ्रैंकलिन टेम्पलटन की छह योजनाओं के यूनिटधारकों की राशि लौटाने तथा संपत्ति को बाजार पर चढ़ाने को लेकर एसबीआई म्यूचुअल फंड के मानक परिचालन प्रक्रिया को स्वीकार कर लिया। न्यायालय ने एसबीआई म्यूचुअल फंड को योजनाओं के लिए परिसमापक नियुक्त किया हुआ है।