कोरोनाकाल में जान गवां चुके शिक्षकों के परिवारों को बच्चों की शिक्षा के साथ परिवार चलाना हो रहा मुश्किल
कोरोना पाॅजिटिव थे पापा, बेटी के हाथ पीले करने का सपना अधूरा रह गया
मुरैना में कोरोना की जंग हार चुके शिक्षक गोपाल शर्मा की मौत से उनका अपनी बिटिया के हाथ पीले करने का सपना अधूरा रह गया। गोपाल शर्मा कहते थे - प्रियंका की डिग्री पूरी हो जाये, तो हाथ पीले कर देंगे। गोपाल की गृहस्थी अभी कच्ची थी, क्योंकि बच्चे पढाई कर रहे थे। इनके असमय जाने से परिवार टूट गया है। मामले में आयोग ने कमिश्नर, चंब