
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1514 नए मामले के साथ सिर्फ 115 मरीजों की मौत हुई है। इस बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट किया उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बड़े जोर शोर से प्रचारित किया था कि वो कोरोना के प्राइवेट इलाज का खर्चा देगी। अब सरकार बताए कि अभी तक जनता के कितने बिलों का भुगतान किया है। भाजपा सरकार जनता के सामने आंकड़े रखे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ब्लैक फंगस के भी मुफ्त इलाज की घोषणा करे। सबसे अधिक मामले दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर और गाजियबाद में हैं। वहीं, ब्लैक फंगस के अलावा व्हाइट फंगस और यलो फंगस के मामलों ने भी योगी सरकार की नींद उड़ा दी है। उत्तर प्रदेश में अब तक 1,51,73,873 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। वहीं, 35,05,447 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। इस तरह अब तक कुल मिलाकर 1,86,79,320 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। यूपी में 1 जून से सभी जिलों में 18 प्लस से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है और सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार दौरे करके व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।