ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के नैतिक उर्फ करण मेहरा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी के झगड़े के चलते सुर्खियों में चल रहे हैं। करण की पत्नी निशा रावल ने हाल ही में एक्टर के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई है जिसके चलते एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था। शिकायत के बाद निशा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि करण का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर है जिसके चलते दोनों के बीच लगातार दूरियां बढ़ती चली जा रही हैं।
जब निशा ने इस बारे में आमने-सामने होकर बात करनी चाही तो करण ने आपा खोते हुए उन पर हाथ उठा दिया। एक्ट्रेस के सिर पर चोट के निशान साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें उनके सिर से खून बह रहा है। निशा की मानें तो ये पहली बार नहीं है जब करण ने उन पर हाथ उठाया है। इन दिनों खबरों में भले ही दोनों का रिश्ता बेहद खराब नजर आ रहा हो, हालांकि एक समय ऐसा भी था जब दोनों इंडस्ट्री के आइडल कपल थे। आइए जानते हैं कैसी थी दोनों की पहली मुलाकात और खूबसूरत लव स्टोरी-
हंसते-हंसते फिल्म के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
करण और निशा की पहली मुलाकात साल 2008 में आई फिल्म हंसते-हंसते फिल्म के सेट पर हुई थी। करण इस फिल्म में बतौर स्टाइलिस्ट काम कर रहे थे, जबकि इस फिल्म से निशा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में निशा के साथ जिम्मी शेरगिल और राजपाल यादव लीड रोल में थे। सेट पर निशा को एक्टिंग करते देख ही करण उनके प्यार में पड़ गए थे, हालांकि निशा उनके जज्बातों से अनजान थीं। सेट में साथ समय बिताते हुए दोनों की दोस्ती हो गई और कुछ समय बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई।
अपने जन्मदिन पर करण ने किया था निशा को प्रपोज
कुछ सालों तक निशा के साथ रिलेशन में रहते हुए करण उन्हें अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला कर चुके थे। करण ने अपने जन्मदिन पर एक पार्टी रखी थी जहां मीडिया वाले, दोस्त और करीबी रिश्तेदार भी मौजूद थे। इस दौरान करण ने सबके सामने घुटनों पर बैठकर निशा को फिल्मी अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया था। करण को घुटनों पर बैठे देख निशा भी झट से शादी के लिए राजी हो गईं।
साल 2012 में लिए साथ फेरे
निशा और करण ने 24 नवम्बर साल 2012 में शादी की थी। शादी के 5 सालों बाद दोनों के घर एक नन्हें फरिश्ते का जन्म हुआ जिसका नाम काविश मेहरा है।
कई महीनों से चल रही है अनबन
कुछ महीनों पहले ही खबरें थीं कि करण और निशा की शादीशुदा जिंदगी में अनबन हो रही है। लगातार ऐसी खबरें आने पर करण ने खुद आजतक को दिए एक इंटरव्यू में इन्हें अफवाह बताया था। करण ने कहा था, मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबरें अचानक कहां से आती हैं। मैंने खुद ये न्यूज में पढ़ा और मेरे पास लगातार कॉल्स आ रहे हैं। निशा भी इस बात पर सफाई दे चुकी है। ये सब अफवाह है। हालांकि ये रूमर्स अब सच हो चुके हैं।
बता दें कि निशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो आने वाला पल से की थी। इसके बाद वो केसर, मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, शादी मुबारक और नच बलिए 5 का हिस्सा रही हैं। इसके साथ निशा हंसते-हंसते, रफू चक्कर, जैक एंड झोल, टॉम डिक एंज हैरी अगेन जैसी फिल्मों में भी दिखी हैं। वहीं दूसरी तरफ करण ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से फेम हासिल करने के बाद खटमल-ए-इश्क, एक भ्रमः सर्वगुण संपन्न शुभारंभ जैसे शोज और ब्लडी इश्क, लव स्टोरी 2050 और बस्ती है हस्ती जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।