नई दिल्ली: कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा है कि पिछले वर्ष अक्तूबर में पटना में भाजपा रैली पर हुए आतंकी हमले में वह भी आतंकियों के निशाने पर थे। इस रैली को नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया था।
प्रसाद ने कहा कि मैं आपके साथ एक बहुत ही संवेदनशील बात को सांझा करना चाहता हूं। पिछले वर्ष बिहार में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक रैली को सम्बोधित किया। कुछ आतंकियों ने इसमें गड़बड़ करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक आतंकी से पैन ड्राइव जब्त की थी। आतंकी बम चलाते समय मारा गया था।
कानून मंत्री प्रसाद बोले , मैं भी आतंकवादियों के निशाने पर था
आपके विचार
पाठको की राय