हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चन्द्रबाबू नायडू ने चक्रवाती तूफान हुदहुद के कारण प्रभावित चार जिलों में राहत एवं पुनर्वास के अभियान में लोगों से मदद करने की आज अपील की। नायडू ने जनता को संबोधित इस खुले पत्र में उनसे तटीय इलाकों में राहत के काम में मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फिल्म हस्तियों समेत कुछ लोग पहले ही मानवीय आधार पर राहत निधि में योगदान कर चुके है।
उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण मारे गये लोगों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को बढाकर पांच पांच लाख रूपये कर दिया गया है। इस बीच राज्य सरकार के विशेष प्रतिनिधि के.राममोहन ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की और उनसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित एक हजार करोड रूपये की अंतरिम राहत की राशि को तत्काल जारी करने का आग्रह किया।
नायडू ने जनता से हुदहुद पीडितो की मदद करने की अपील की
आपके विचार
पाठको की राय