लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कम होने लगी है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1430 नए मामले सामने आए हैं। यूपी के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि 3 लाख 23 हजार 795 टेस्ट किए गए हैं, जिससे केस को प्रथम चरण पर चिन्हित करके आइसोलेट किया जा सके। अब तक कुल 4 करोड़ 97 लाख 33 हजार टेस्ट हो चुके हैं। इसके बाद पॉजिटिविटी रेट 0.5 प्रतिशत दर्ज़ की गई। जबकि आरटीपीसीआर की पॉजिटिविटी रेट 0.8 प्रतिशत है। कोविड के शुरू से लेकर अब तक प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 3.4 प्रतिशत रही है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले बच्चों के लिए यूपी सरकार की ओर से विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। अब यूपी के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उन अभिभावकों के लिए अलग व्यवस्था होगी, जिनके बच्चे 12 साल से कम उम्र के हैं। हर जनपद में कम से कम 2 ऐसे केंद्र बनाए गए हैं जहां ऐसे लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
एसीएस हेल्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक प्रदेश में 1,48,51,890 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 34,80,426 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। कुल मिलाकर 1,83,32,316 डोज दी जा चुकी है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना टीकारण को लेकर 'मिशन जून' अभियान शुरू होने वाला है।  इसके तहत आज से बड़े पैमाने पर टीकारण शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 30 दिन में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने का टारगेट रखा गया है। इस अभियान में वाहन चालकों, विक्रेताओं और रिक्शा चालकों के टीकारण पर विषेष ध्यान रखा जाएगा। हर सप्ताह में रविवार को आने वाले हफ्ते के लिए स्लॉट्स खोलते हैं, जो माताएं स्तनपान करवाती हैं वो बिना किसी हिचक के वैक्सीन लगवा सकती हैं।
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक दिन में 1300 से ऊपर केस आए हैं, लगभग 2 महीने बाद हमने ये आंकड़ा पाया है। उन्होंने बताया कि लगभग 70 प्रतिशत गांव ऐसे हैं जहां पर एक भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। वहीं कोरोना के तीसरी लहर की भी तैयारी चल रही है, मेडिकल कॉलेज में बच्चों के लिए 100 आईसीयू बेड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। हर जिले में 20-20 बच्चों के लिए आईसीयू बेड बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।