नई दिल्ली: इस सप्ताह के अंत में मंगेतर साहिल संघा संग परिणय सूत्र में बंधने जा रहीं अभिनेत्री दीया मिर्जा ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं किया। वह कहती हैं कि अगर शादी करीब नहीं होती, तो वह कभी वोट डालने से पीछे नहीं हटतीं।

दीया ने साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘पहली बार मुंबई में मतदान करने का अवसर गंवा रही हूं...अगर मेरी शादी नहीं होती, तो इस दिन वोट करने से कभी नहीं चूकती।’’

दीया को ‘रहना है तेरा दिल में’ और ‘परिणीता’ सरीखी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह फिल्मकार भी हैं, जो ‘लव ब्रेकअप जिंदगी’ का निर्देशन कर चुकी हैं।