मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे भारत में कैंसर संस्थान खोलना चाहती है। कनाडा में जन्मी भारतीय अभिनेत्री लीजा रे ने जब से कैंसर से जंग जीती है तभी से इसके बारे में वह लोगों को जागरूक कर रही हैं। वह भारत में  कैंसर संस्थान खोलना चाहती है। 
 
लीजा का कहना है कि उनकी योजना कैंसर शोध के लिए काम करने वाले शिलादित्य सेनगुप्ता से हाथ मिलाने की है। 
 
सेनगुप्ता को वर्ष 2009 में डीओडी बेस्ट कैंसर रिसर्च प्रोगाम कोलैबोरैटिव इनोवेटर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया था। लीजा उनके साथ मिलकर बोस्टन के डाना-फरबर कैंसर इंस्टीटूट की तर्ज पर एक संस्थान खोलना चाहती हैं। उन्होंने कहा "शिलादित्य और मेरा एक जैसा सपना है और वह यहां भारत में डाना-फरबर जैसा कैंसर संस्थान खोलना हैं।