नई दिल्ली: हिंदी फिल्मोद्योग के ‘बादशाह’ शाहरुख खान ऑनलाइन फैशन ब्रांड ‘येपमी डॉट कॉम’ का विज्ञापन करेंगे। वह फैशन क्रांति से जुड़ने को काफी उत्साहित हैं। शाहरुख ब्रांड के आने वाले शरद ऋतु संग्रह 2014 के टेलीविजन विज्ञापन के साथ ब्रांड के ब्रांड एंबेस्डर के रूप में नजर आएंगे। शाहरुख ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं पहली बार ऑनलाइन फैशन ब्रांड का विज्ञापन कर रहा हूं और इसके लिए मैं येपमी के साथ साझेदारी करके रोमांचित हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फैशन के लिए प्रभावी होने के लिए इसे समय के साथ विकसित होना है और नयापन लाना है। तेज फैशन पर ध्यान देने के साथ येपमी एक प्रगतिशील और सही फैशन का ब्रांड है जो ज्यादातर नए फैशन ट्रेंड पेश करता है। मैं फैशन क्रांति में शामिल होने पर संभावनाएं देखता हूं।’’

‘येपमी डॉट कॉम’ के सह-संस्थापक और मुख्य संचालन अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि टीम शाहरुख को ब्रांड अंबेस्डर बनाकर बहुत उत्साहित है। टीम को लगता है कि यह संबंध निश्चित रूप से ब्रांड और देश भर में शाहरुख के प्रशंसकों के बीच मजबूत संपर्क बनाएगा। शर्मा ने कहा, ‘‘भारत और विदेशों में शाहरुख के हर आयुवर्ग के बहुत से प्रशंसक हैं और उनकी मौजूदगी से येपमी के महत्वांकाक्षी मूल्य में तेजी से वृद्धि होगी।’’ इससे पहले येपमी, फरहान अख्तर और सोनू सूद जैसी बॉलीवुड हस्तियों को ब्रांड एंबेस्डर बना चुकी है।