मुंबई :बॉलीवुड के माचोमैन ऋतिक रोशन को अब अपनी फिल्म के रिलीज होने पर घबराहट नही होती है। ऋतिक की फिल्म बैंग बैंग अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई थी।
ऋतिक फिल्म के प्रदर्शन के पूर्व से शांत और सहज थे। ऋतिक रोशन ने कहा "मैं अब घबराता नहीं हूं क्योंकि शुरूआत में ध्यान हमेशा इस बात पर था कि मैं अच्छा हूं या नहीं लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे वे मुझे पसंद करेंगे या नहीं। "
ऋतिक ने कहा लेकिन वह सब बीते समय की बाते हैं। अब मैं इस बात पर ध्यान देता हूं कि लोगों को कैसे खुश कर सकता हूं। मैं फिल्मोउद्योग में कैसे योगदान दे सकता हूं और यदि वे इसे पसंद करते हैं तो मैं उनके चेहरों की मुस्कान से खुश हूं। "