मुंबई: वैश्विक बाजार में कमजोर रख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी निकासी बढ़ाए जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 100 अंक कमजोर हो गया।
सितंबर में व्यापार घाटा बढ़कर 18 माह के उच्चस्तर पर पहुंचने संबंधी आंकड़ों से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 34.74 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 100.86 अंक अथवा 0.38 फीसद और घटकर 26,248.47 अंक पर आ गया। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण कल बाजार बंद था।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 27.55 अंक अथवा 0.35 फीसद गिरकर 7,836.45 अंक पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में कमजोर रख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से तेल एवं गैस, पूंजीगत सामान, बिजली और उपभोक्ता सामान क्षेत्रों के शेयर बिकवाली बढ़ाये जाने से सेेंसेक्स में गिरावट आई।