
ग्रामीणों को दो किमी दूर से लाना पड रहा है पानी
श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील व ब्लाॅक मुख्यालय से सीधे दो मिमी तथा मेन रोड से तीन किमी दूरी पर बसे ग्राम लाडपुरा में पीने के पानी के साथ नहाने और मवेशियों के उपयोग के लिये भी पानी की भारी किल्लत है। आलम यह है कि पीने का पारनी एक से दो किमी तक की दूरी तय करके महिला पुरूष सिर पर बर्तन रखकर लाते है। आयोग ने कलेक्टर, श्योपुर से मामले की जांच कराकर उपयोग योग्य जल/पेयजल की उपलब्धता के संबंध में की गई कार्यवाही का 10 दिवस में प्रतिवेदन मांगा है।