भोपाल शहर के शाहपुरा सी-सेक्टर स्थित वार्ड नं. 51 के कार्यालय भवन (वार्ड आॅफिस) के प्रवेश द्वार में दिव्यांगों की आवाजाही के लिये एक रैम्प तो बना हुआ है, लेकिन उसपर ताला लटका हुआ है, इसके चलते यहां पहुंचने वाले दिव्यांगजनों को सीढियां चढकर जाना मुश्किल भरा बना हुआ है। एक 72 वर्षीय बुजुर्ग रघुवीर रघुवंशी बीते दिवस वार्ड कार्यालय में अपना प्रापर्टी टैक्स जमा करने पहुंचे, तो उन्हें रैम्प पर ताला लटका मिला। वे बमुश्किल सीढियों से परिसर में पहुंचे और अपना टैक्स जमा किया। उनका कहना है कि निगम ने जब दिव्यांगों के लिये रैम्प की सुविधा दी है, तो फिर उसके गेट पर ताला क्यूं लगा रखा है ? आयोग ने कलेक्टर, भोपाल तथा आयुक्त नगर निगम भोपाल से मामले की जांच कराकर एक सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। इसके साथ भी आयोग ने सम्पूर्ण भोपाल जिले में दिव्यांगों के लिये शासकीय कार्यालयों में रैम्प आदि की सुविधाओं की उपलब्धता तथा निर्बाध उपयोग की सुविधा सुनिश्चित कर कलेक्टर भोपाल से 15 दिवस में पृथक से विस्तृत प्रतिवेदन भी मांगा है।