नई दिल्ली: भारत की इस योजना से चीन टेंशन में आ गया है। दरअसल भारत-चीन सीमा के इलाकों में करीब 2000 किलोमीटर लंबी सड़क बनाए जाने की योजना है। भारत की इस योजना के तहत ये सड़क अरुणाचल प्रदेश के तवांग से लेकर विजयनगर तक बनाई जाएगी। लेकिन भारत सरकार की इस योजना से चीन की चिंता बढ़ गई है।

हालांकि गृह मंत्रालय के एक अफसर के मुताबिक ये सड़क भारत अपनी सीमा के अंदर बना रहा है जिससे चीन को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय इस योजना को पहले ही हरी झंडी दिखा चुका है। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा।