नई दिल्ली: बाबा रामदेव ने कहा कि कनखल से हर की पौड़ी तक सफाई करेंगे। मैं हर हफ्ते 2 घंटे सफाई किया करूंगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में झाड़ू लगाकर अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत की।
उन्होंने शपथ दिलाई कि महात्मा गांधी ने मां भारती को आजाद कराया अब हमारा दायित्व है कि देश को गंदगी से मुक्त कराएं। मैं स्वयं स्वच्छता के लिए सजग रहूंगा और उसके के लिए समय दूंगा। मैं हर साल स्वच्छता के लिए 100 घंटे दूंगा अर्थात हर हफ्ते स्वच्छता अभियान के लिए 2 घंटे दूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, अन्य सौ लोगों से भी करवाऊंगा। वे भी स्वच्छता के लिए सौ घंटे दे इसके लिए प्रयास करूंगा।
कनखल से हर की पौड़ी तक करेंगे सफाई: बाबा रामदेव
आपके विचार
पाठको की राय