नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी अब मजदूरों के लिए अच्छे दिन लाने की तैयारी में है। उन्होंने श्रमेव जयते नाम की योजना  दीन दयाल उपाध्याय के नाम से शुरू करेंगे। इसके अनुसार श्रमिकों को लेबर आइंडिफिकेशन नंबर दिया जाएंगा।

सरकार को पूरा भरोसा है कि इस योजना से मजदूरों पूरा लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में मोदी के अलावा श्रम मंत्री नरेन्द्र तोमर के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, कलराज मिश्र और सर्वानंद सोनोवाल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।