जयपुर । राजस्थान के जयपुर में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का एशियाई शेर त्रिपुर ने कोरोना संक्रमण से जंग जीत ली है। शेर त्रिपुर को 28 दिन पहले आरटी-पीसीआर जांच के बाद इंडियन वेटनरी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बरेली ने कोरोना पॉजिटिव बताया था। इसके बाद आनन-फानन में यहां मौजूद बिग कैट परिवार के सभी 13 बाघ, शेर और बघेरों की कोरोना जांच कराई गई थी। हालांकि, पहली रिपोर्ट के सात दिन बाद ही बाकी 12 बिग कैट्स की कोरोना जांच नेगेटिव आ गयी थी। इस दौरान त्रिपुर को उन सबसे अलग कर आइसोलेट कर दिया गया था। तब से ही त्रिपुर का खास ख्याल रखा गया। उसे खाने में खास डाइट दी गयी जिसमें उबला हुआ गोश्त, चिकन सूप के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाएं दी गयी। इस दौरान त्रिपुर का देखभाल कर रही चिकित्सक टीम और उसके केयर टेकर कर्मचारियों का खास योगदान रहा। उन्होंने बताया कि शुरुआत से त्रिपुर में कोरोना के कोई लक्षण सामने नहीं आये थे। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क टीम ने त्रिपुर में पाए गए लक्षणों के बारे में जब हैदराबाद जू से संपर्क साधा तो पता चला कि मामला गंभीर है। आईवीआरआई बरेली, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, सीसीएमबी हैदराबाद और राजुवास बीकानेर के विशेषज्ञ जयपुर के संपर्क में रहे। इस दौरान चार सप्ताह तक हर सप्ताह त्रिपुर के सैंपल लिए गए। पिछले हफ्ते भेजे सैंपल के नतीजे की नेगेटिव रिपोर्ट शनिवार को जब आईवीआरआई बरेली ने जयपुर भेजी तो सबने राहत की सांस ली है। अब त्रिपुर को फिर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के लायन सफारी में खुला छोड़ने की तैयारी की जा रही है।
एशियाई शेर त्रिपुर ने 28 दिन बाद कोरोना को हराया, अब फिर लायन सफारी में छोड़ा जाएगा
आपके विचार
पाठको की राय