जोधपुर । राजस्थान के जोधपुर में एक सैनिक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जोधपुर में तैनात सैनिक की खाते से साइबर ठगों ने ढाई लाख रुपये उड़ा लिये। इसकी जानकारी होने पर पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक सैनिक सूर्यनारायण के पास शनिवार को कस्टमर केयर के नाम से एक अनजान शख्स का फोन आया था। इसके बाद फोन करने वाले ने उसे जो-जो दिशा-निर्देश दिए उसको वो फॉलो करता चला गया। इसके बाद साइबर ठग द्वारा पांच बार ट्रांजैकशन कर उसके खाते से ढाई लाख रूपये उड़ा लिए गए। 
मोबाइल पर बैंक के मैसेज आने के बाद सूर्यनारायण को अपने ठगे जाने का पता चला फिर उसने फौरन रातानाड़ा थाने पहुंच कर थानाधिकारी लीलाराम को पूरी बात बताई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी ने साइबर टीम को जांच में लगा दिया। जाचं के बाद पांच बार किए गए ट्रांजैक्शन में से तीन ट्रांजैक्शन रद्द हो गया और डेढ़ लाख रूपए पुनः उसके बैंक खाते में लौट आए। फिलहाल पुलिस ठगी गई शेष राशि को भी रिकवर करने का प्रयास कर रही है। इस दौरान थानाधिकारी लीलाराम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि साइबर ठग लोगों को शिकार बना रहे है। इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन कॉल पर अपनी निजी जानकारी शेयर नहीं करें और शातिर साइबर अपराधियों से बचें।