बिलासपुर । सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि सीएसपी स्नेहिल साहू को सैदा गांव में गतवा तालाब के पास गांजा बेचने की सूचना मिली थी। इस पर सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शुक्रवार की रात गांव में दबिश दी। सकरी पुलिस ने सैदा गांव में दबिश देकर ग्रामीण को चार किलो गांजा के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस की टीम ग्रामीण पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने गांव के ननकी दुबे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर ग्रामीण पुलिस की टीम को गुमराह करने लगा। कड़ाई से पूछताछ में ग्रामीण ने गांजा बेचना स्वीकार किया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने ननकी के निवास से चार किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ग्रामीण को हिरासत में लेकर पूछताछ कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई में जुटी है।
आरोपित ग्रामीण लंबे समय से गांव में गांजा बेच रहा था। ग्रामीणों ने गुरुवार को इसकी शिकायत एसपी प्रशांत अग्रवाल से की थी। इसमें ग्रामीणों ने बताया कि ननकी बाहर से गांजा लाकर गांव में खपा रहा है। इस पर सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपित को हिरासत में लिया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मंगला धुरीपारा में तालाब के पास अवैध शराब बिकने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने दबिश दी। वहां धुरीपारा निवासी अजय धु्रव शराब बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान वह पुलिस को गुमराह करने लगा।
कड़ाई से पूछताछ में युवक ने तालाब के किनारे शराब छिपाकर रखने की जानकारी दी। इस पर पुलिस की टीम ने युवक की निशानदेही पर 48 पाव अंग्रेजी शराब जब्त कर ली। युवक ने बताया कि वह अपने और दोस्तों के मोबाइल से आर्डर कर अंग्रेजी शराब मंगाता था। इसे वह महंगे दाम पर बेच रहा था। पुलिस ने युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।