बिलासपुर । लाकडाउन के दौरान यातायात में बाधक ईदगाह चौक, पण्डित देवकीनन्दन चौक समेत अन्य चौराहों की गोलाई हटा दी गयी। वही नेहरू चौक पर करीब माह-डेढ़ माह से सड़क पर मटेरियल डम्प करा नवनिर्माण कराया जा रहा।
सवाल यह उठ रहा कि जब नेहरू चौक पर किनारे प्रतिमा स्थापित करने स्थल है तो फिर यहाँ से प्रतिमा को सम्मान किनारे शिफ्ट कर व्यवस्थित करने पहल क्यों नहीं हो रही। क्यों फिर बीच चौक पर नवनिर्माण कराया जा रहा। चौक-चौराहों पर आदर्श महापुरुषों की पतिमा स्थापित करने के पीछे सोच यह है कि नई पीढ़ी उनके आदर्शों को आत्मसात कर सके, लेकिन ये चौराहे नेतओं और उनके पिछलग्गुओं के तस्वीर वाले फ्लैक्स बोर्ड टांगने के काम आ रहा है।
जिससे एक साइड के वाहनधारक को दूसरे साइड की ट्रैफिक सिग्नल और ट्रैफिक दिखाई नहीं देता। पब्लिक की मांग है कि समय और वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रतिमाओं को या तो पूरी तरह किनारे सम्मान सहित शिफ्ट कराया जाय, या चौक पर प्रतिमा के अलावा कुछ न हो।
नेहरू चौक में कराया जा रहा चौराहे का नवनिर्माण
आपके विचार
पाठको की राय