बिलासपुर । नोटिस और जांच से आंच को ठंडा करने का फार्मूला फिर काम कर गया। कोरोनाकाल में अनाप-शनाप बिलिंग, इलाज में लापरवाही और हुई मौतो को लेकर हंगामे के लिए चर्चित केयर एंड क्योर हॉस्पिटल सर्वाधिक चर्चा में रहा। अस्पताल प्रबंधन ने सेंटर बन्द करने तो सीएमएचओ ने मौतों का हिसाब मांगने की बात कही। जाने वाले चले गए पर न सेंटर बन्द हुआ न संचालक ने वो जवाब दिया जो माँगा गया। हल्ला चुप तो हम भी चुप्प जैसा खेल हो गया।
बताया जाता है कि जब मामला बिगड़ा तो नोटिस के जवाब में केयर प्रबंधन ने 6 मौतों की 4 लाइन की समरी भेज दी। विभाग ने उसे अपर्याप्त बता दुबारा नोटिस भेज कहा कि ऐसे नहीं पूरा डिटेल भिजवाए।
मरीज किस स्थिति में कब भर्ती हुआ, किस मरीज को कब-कब क्या-क्या उपचार और दवाइया दी गयी, 40-40 हजार के कौन से इंजेक्शन कब-कब लगाए गए, कब तबीयत ज्यादा बिगड़ी, कब मरीज को ऑक्सीजन और वेंटिलेटर में रखा गया, कब और किन परिस्थितियों में मरीज की मौत हुई पूरा डिटेल समरी, सभी मरीजों के केस टिकट, बिल बुक की छायाप्रति समेत पूरी जानकारी देने कहा गया।
परन्तु न तो आज तक केयर प्रबंधन ने डिटेल जानकारी भेजी न सीएमएचओ कार्यालय ने दुबारा जवाब मांगा। अब फिर रिमाइंड भेजने की बात कही जा रही।
नोटिस से ज्यादा कुछ नहीं
सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णा, किम्स, स्टार चिल्ड्र्न, स्काई और स्वामी विवेकानन्द हॉस्पिटल के खिलाफ भी शिकायतें मिली थी। सभी को नोटिस जारी कर केवल खानापूर्ति की गई है।
4 ओवर बिलिंग, वापस कराया गया पैसा
विभाग के अफसर यह भी बता रहे कि इनमें से 4 के खिलाफ ओवर बिलिंग की शिकायत थी जो सही पाई गई, सम्बंधित मरीज और मृतकों के परिजनों का अतिरिक्त पैसा संस्थान से वापस दिलाया गया, तो कुछ अस्पतालों के बिल को नियमत: कराया गया।
फिर से रिमाइंडर भेजा जाएगा
केयर एंड कयोर को दुबारा सेम डे नोटिस भेजकर डिटेल में क्या-क्या जानकारी भेजना है बताया गया। संस्थान ने आज तक जानकारी नहीं दी, अब फिर से रिमाइंडर भेजा जाएगा। ओवर बिलिंग की शिकायत सही पाए जाने पर 4 संस्थानों से मरीजों का अतिरिक्त लिया गया पैसा तक वापस करा उन्हें भी नोटिस दी गयी है।
केयर अस्पताल ने नहीं भेजा 6 मौतों का हिसाब और न ही सीएमएचओ ने की कुछ कार्रवाई
आपके विचार
पाठको की राय