बिलासपुर ।  मोदी सरकार के सात साल पूरे होने केंद्रीय संगठन के निर्देश पर जिला भारतीय जनता पार्टी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सौ कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर सेवा संगठन की भावना दिखाई।रक्तदान शिविर में पहुंच कर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल लाल कौशिक, सांसद अरुण साव ,विधायक रजनीश सिंह,भूपेंद्र सवन्नी, महिला मोर्च की अध्यक्ष जयश्री चौकसे ने रक्तदान करने वाली महिला मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाया।जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि केंद्र सरकार के सफल सात साल होने पर सेवा संगठन अभियान शुरू किया गया है जिसमे पहले दिन रक्तदान किया गया सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। महिला मोर्चा की अध्यक्ष जयश्री चौकसे ने बताया कि पहली बार महिलाओं ने भी रक्तदान शिविर में आगे बढ़ कर हिस्सा लिया पांच से ज्यादा महिलाओं ने रक्तदान किया सभी रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।