भोपाल : कांग्रेस ने पूर्व सांसद गुफरान-ए-आजम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ सभी पदों से निष्कासित करने की घोषणा की है। प्रदेश कांगे्रस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने पार्टी द्वारा लिये गये निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी में किसी भी नेता को अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए नेतृत्व की आलोचना करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कतिपय नेता अपनी मनमर्जी से अनर्गल प्रलाप करते हुए लंबे समय से पार्टी नेतृत्व को कोसते हुए अपने बयानों से भाजपा को सीधा लाभ पहुंचाकर तमान निष्ठावान कार्यकर्ताओं की भावना के साथ भी कुठाराघात कर रहे हैं।

श्री मिश्रा ने कहा कि ऐसे नेताओं में गुफरान-ए-आजम भी शुमार हैं, जिनके बयानों को अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा कहा जा सकता है। उनके बयानों से पार्टी के प्रति नकारात्मक संदेश भी जा रहा है।श्री मिश्रा ने बताया है कि अ.भा. कांगे्रस कमेटी ने उपलब्ध प्रमाणों और साक्ष्य का अध्ययन करने के बाद प्रदेश कांगे्रस कमेटी को श्री आजम के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें निष्कासित करने के लिए निर्देशित किया गया है। अ.भा. कांगे्रस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांगे्रस कमेटी ने आज श्री आजम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। अ.भा. कांगे्रस कमेटी द्वारा प्रेषित निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि पार्टी में बढ़ती अनुशासनहीनता की प्रवृत्ति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी के तहत प्रदेश कांगे्रस कमेटी को भविष्य में किसी भी अनुशासनहीनता की प्रवृत्ति पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही करने के लिए भी अधिकृत किया गया है।