भोपाल : राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में मंगलवार देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे बर्तन व्यापारी पर, बदमाश हमला करके 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के मुताबिक बैरागढ़ में लक्ष्मण मूलचंदानी शोरुम बंद करके अपने नौकर के साथ घर लौट रहे थे। मूलचंदानी जैसे ही घर के सामने पहुंचे, तभी एक बदमाश ने व्यापारी के सिर पर रॉड से हमला कर दिया और उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। घटना से गुस्साए व्यापारियों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। लूट की घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर, बदमाश की तलाश शुरु कर दी।
बैरागढ़ में व्यापारी से 15 लाख की लूट
आपके विचार
पाठको की राय