भोपाल : मोदी की तर्ज पर अब सीएम शिवराज “मेक इन एमपी” के बाद, साल पूरा होने के बाद सरकार का 1 साल का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेगी। ये रिपोर्ट पीएम को भी भेजी जाएगी। मध्यप्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है और ये सरकार दिसंबर में अपना एक साल पूरा कर रही है। एक तरह से ये सरकार का रिपोर्ट कार्ड होगा। रिपोर्ट कार्ड रखने से पहले 12 से 21 दिसंबर तक सीएम अपने मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और ये देखेंगे कि, 1 साल में मंत्रियों ने अपने विभागों के जरिए किन योजनाओं को लागू किया है।
\'मेक इन एमपी\' के बाद अब दिसंबर में पेश होगा प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड
आपके विचार
पाठको की राय