नई दिल्ली। महाराष्ट्र में वोट डालने आए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए आना चाहिए। इस बार मतदान के जरिए महाराष्ट्र की जनता परिवर्तन करेगी हमें ऐसा विश्वास है।

गडकरी ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी देश के प्रधानमंत्री है। सामना में मोदी के बारे में गलत लिखना हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने सभी नेताओं का सम्मान किया है। हम किसी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने कभी बाला साहेब, शिवसेना के बारे में गलत नहीं बोला है। गडकरी ने मुख्यमंत्री बनने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं महाराष्ट्र में सीएम पद का दावेदार नहीं हूं।

वोट डालने आईं पंकजा मुंडे ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की खुद दावेदार नहीं हूं। लेकिन लोगों के बीच से मांग आ रही है। जैसे मुंडे साहब के लिए लोगों की भावना थी वैसे लोग आशीर्वाद देकर गए हैं। शायद लोगों की भावना है कि मैं सीएम बनूं।