बिलासपुर । बीते दिनों बिलासपुर के तोरवा पुलिस के गिरफ्त से भाग युवक की लाश चेक डैम में मिलने से सनसनी फैल गई है.. पुलिस लगातार तलाशी कर युवक सनी मरकाम को खोज रही थी.. इसके अलावा तोरवा पुलिस ने युवक के पिता को भी गिरफ्त में ले रखा था लेकिन आज सुबह अचानक चेकडैम में सनी मरकाम की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया, वही मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची.. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.. जहां उन्होंने शव को गिरफ्त में लेकर जांच शुरू कर दी है लेकिन इन सबके बीच एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि.. आखिर पुलिस की अभिरक्षा से फरार हुए संदेही ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हो गई.. हाला का यह भी सवाल बना हुआ है जिस पर पुलिस जांच कर रही है लेकिन इन सबके बीच तोरवा पुलिस की लापरवाही जगजाहिर हो गई है.. क्योंकि पिछले दिनों संदेह के आधार पर गिरफ्त में लिया गया युवक आखिर पुलिस की अभिरक्षा से कैसे भाग गया जबकि उसके हाथ में हथकड़ी पहनाई गई थी।
पुलिस की गिरफ्त से भागे युवक की चेकडैम में मिली लाश
आपके विचार
पाठको की राय